नौतन:– हर्षोल्लास के दिन मातम का महौल नन्हे बच्चो के सर से उठा माँ बाप का साया
दैनिक खोज खबर मदन सिंह प्रखंड संवाददाता की रिपोर्ट :– नौतन –प्रखंड के पूर्वी पंचायत के शेख टोली गाँव मे शुक्रवार कि संध्या साप कटने से महिला मौत हो गयी । सूत्रो के अनुसार घटना तब घटी जब मृतक महिला सबीना खातुन पति मंजूर आलम जलावन के लिए लकड़ी निकालने गयी ।उसी क्रम साप ने डस लिया । जिन्हे अनन फानन इलाज के लिए चुहडी ले जाया गया ।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी । त्यौहार के मौके पर गाव मे मातमी का माहौल कायम रहा ।छोटे छोटे पांच बच्चो के सर से पहले ही पिता मंजूर आलम का साया हट गया था और अब महमद सैमुललाह 14 वर्ष रिजवाना खातुन 12 वर्ष हसीना खातुन 10 वर्ष तैकिर आलम 8 वर्ष और मजरून खातुन 6 वर्ष के सर से माता सबीना खातुन…
Ver o post original 147 mais palavras